कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद
बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 203/2024 धारा 386, 504, 506 भा0द0वि0 भादवि से सम्बन्धित नामजद 02 वांछित अभियुक्तों अनन्तराम यादव व पुरूषोत्तम सिंह उर्फ ट्विंकल सिंह को रेहली मोड़ टिकरी रोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया था। जमातलाशी में अभियुक्त अनन्तराम यादव के कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। वादी राकेश कुमार नायक पुत्र स्व0 बृज कुमार नायक निवासी ग्राम रजादेपुर उर्फ कादीपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना नवाबगंज को सूचना दी की वह एबीएमएम रिलीफ फाऊन्डेशन लि0 में इस्माइलपुर की साइड का मैनेजर है। विपक्षी अनन्तराम यादव के साथ 3 लोग उनके साइड पर आये और साइड पर काम कर रहे इंजीनियर अखिलेश गिरि व उसको मारने पीटने लगे और धमकी दिया की इस साइड पर काम करना है तो अपने मालिक से कहो कि 10 लाख रू0 दे तभी काम कर पाओगे नही तो जान से मार दूगाँ। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0 203/2024 धारा 386, 504, 506 भा0द0वि0 बनाम अनन्तराम यादव आदि 03 अभियुक्तों के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया। आज दो आरोपी अनन्तराम यादव व पुरूषोत्तम सिंह उर्फ ट्विंकल सिंह को रेहली मोड़ टिकरी रोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया था। जमातलाशी में अभियुक्त अनन्तराम यादव के कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal