दिन में तीन बार रंग बदलती रारा झील का करेंगे दीदार
[6:46 PM, 6/15/2024] Pavan Jaiswal: बहराइच।नेपाल सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा पांच दिवसीय पर्यटन स्थलों के भृमण हेतु भारत के 09 पत्रकारों को आमंत्रित किया है।इस आमंत्रण में जिले के तीन वरिष्ठ पत्रकारों को आयोजन समिति द्वारा बुलावा आने पर जिले के पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गई है।कार्यक्रम की मिली जानकारी के अनुसार 16 जून को काठमांडू से आनेवाले पत्रकारों को नेपालगन्ज एअरपोर्ट और भारत से आने वाले पत्रकारों को नेपाल भारत जमुनाहा में स्वागत किया जाएगा । भारत से आने वाले पत्रकारों में राज्य मुख्यालय के साथ ही बहराइच से शादाब हुसैन, आनन्द प्रकाश गुप्ता, मनी राम शर्मा का सुबह 10 बजे बार्डर पर स्वागत किया जाएगा ।
दोपहर के बाद सुर्खेत में पर्यटन मन्त्री के साथ मुलाकात कर कार्यक्रम पर चर्चा की जावेगी। सुर्खेत के पर्यटकीय स्थलों का अवलोकन 17 जून को दैलेख जिले के धार्मिक एवं पर्यटकीय स्थलों का भ्रमण व विश्राम 18 जून को कालिकोट से मुगु के लिए पत्रकारों का दल रवाना होगा जहाँ रास्ते में विभिन्न स्थानों का भृमण व लन्च होगा। 19 जून को मुगु के गमगढी से प्रसिद्ध रारा ताल के लिए प्रस्थान करेगें।उल्लेखनीय हो कि रारा झील दिन में तीन बार अपना रंग बदलती है जिसकी खूबसूरती का दीदार कर अवलोकन के बाद पत्रकारों,स्थानीय नागरिकों अधिकारियों और पर्यटन मंत्री नेपाल द्वारा देश की पर्यटन नीति पर व्यवसाईयों से चर्चा परिचर्चा की करेंगे।कार्यक्रम उपरांत 20 जून को रारा से सुर्खेत और नेपालगन्ज के लिए भृमण दल की वापसी होगी ।
[6:49 PM, 6/15/2024] Pavan Jaiswal: भंडारे में तमाम सम्मानितगणों ने पहुंचकर किया प्रसाद ग्रहण
लखनऊ। मानस त्रिवेदी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित रामपाल त्रिवेदी पूर्व विधायक प्रथम जिला परिषद अध्यक्ष के सुपुत्र द्वारा आयोजित विशाल भंडारा स्थान शास्त्री नगर चौराहे पर पूर्व विधान परिषद सदस्य गुड्डू त्रिपाठी एवं पूर्व पार्षद प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा साकेत शर्मा, पार्षद संदीप शर्मा, पूर्व पार्षद प्रत्याशी एडवोकेट अनुज श्रीवास्तव, सोनू मिश्रा, टिंबर संगठन के अध्यक्ष मनीष त्रिवेदी, मंडल मंत्री भाजपा नेता रवि प्रकाश जायसवाल, नीरज त्रिवेदी, अंशुल त्रिवेदी ,अनन्य पांडे ,नवीन निगम, सौरभ मिश्रा उपस्थित हुए।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal