फुलवारी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया

3 दिवसीय खेल उत्सव के दूसरे दिन 300 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया

गोंडा। के फुलवारी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। 3 दिवसीय खेल उत्सव के दूसरे दिन 300 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सी.एम.ओ. गोंडा रश्मि वर्मा, परियोजना निर्देशक चंद्रशेखर जी, गोंडा के प्रसिद्ध डॉक्टर डी. के. राव , डॉक्टर पीयूष रंजन, सैय्यद राशिद इकबाल प्रतिनिधि चेयरमैन गोंडा, सुभाष चंद्र एसी, वर्षा सिंह ने कहा कि खेल छात्रों के बीच दृढ़ता, नेतृत्व, अनुशासन और खेल भावना जैसे प्रमुख जीवन कौशल को प्रोत्साहित करने का एक माध्यम है। खेल हमारे शैक्षिक दृष्टिकोण का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल की समन्वयिका श्रीमती सौम्या द्विवेदी ने किया। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में विद्यालय के खेल अध्यापक राजन सिंह,अनुराग त्रिपाठी की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम के पहले दिन पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट ,गीत,फ्लावर डिस्प्ले ,अंब्रेला डिस्प्ले , प्रीहिस्टोरिक डिस्प्ले , नृत्य ,ह्यूमन पिरामिड, विभिन्न खेलो का अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए आगंतुकों का मन मोह लिया तत्पश्चात कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में विभिन्न खेल श्रृंखलाओं का आयोजन किया गया जिसमें द्वितीय दिवस पर शॉट पुट, बैडमिंटन ,बैटल एक्सचेंज , क्रिकेट और कबड्डी खेलों का प्रदर्शन विद्यार्थियों द्वारा किया गया जिनके द्वारा दर्शक दीर्घा में जोश भर दिया गया और तालियों के उन्माद के साथ सभी अभिभावकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
खेल समारोह का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष और अधीक्षिका वीर विक्रम सिंह जी और मालती सिंह जी ,प्रबंधिका श्रीमती नीता सिंह जी एवं विद्यालय के सचिव श्रीमान क्रांति सिंह जी की उपस्थिति में हुआ जिसमें विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री अभिषेक शर्मा, विद्यालय प्रभारी श्रीमती ज्योति चौरसिया एवं समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे और सभी के प्रयासों द्वारा कार्यक्रम का दूसरा दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।