आनन्द गुप्ता
बदलता स्वरूप बहराइच। लायन क्लब बहराइच सिटी द्वारा श्री देवी गुल्लाबीर मन्दिर परिसर के निकट नवनिर्मित भारत माता गेट का अध्यक्ष उ.प्र. राज्य महिला आयोग डॉ. बबीता सिंह चौहान ने लोकार्पण किया। इससे पूर्व अध्यक्ष ने डॉ. चौहान ने प्राचीन श्री गुल्लाबीर मन्दिर पहुंचकर विधि विधान के साथ पूजन अर्चना की तत्पश्चात भारत माता गेट के शिलालेख का अनावरण कर लोकार्पण करते हुए कहा कि गेट के निर्माण से प्राचीन मन्दिर व आस-पास के क्षेत्र की सुन्दरता में इज़ाफा होगा। इस अवसर पर लायन क्लब के पदाधिकारी श्यामकरन टेकड़ीवाल, कमल शेखर गुप्ता, कुलदीप सिंह, संतोष अग्रवाल, राकेश मित्तल, राकेश श्रीवास्तव, रूपेश जायसवाल, सुनील टेकड़ीवाल, अरूण बंसल, महेश अग्रवाल, अनिल मातनहेलिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal