289-भिनगा में 29 एवं 290-श्रावस्ती में 32 चक्रों में सम्पन्न करायी जायेगी गणना-जिला निर्वाचन अधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अनुभव सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतगणना कार्य हेतु ड्यूटी पर तैनात किये जाने वाले कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण आशा-ए0एन0एम0 ट्रेनिंग सेंटर भिनगा में दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना से सम्बन्धित विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ई0वी0एम0 मतों की गणना प्रारम्भ करने से पूर्व संबन्धित सहायक रिटर्निंग आफिसरों द्वारा मतगणना हाल में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को मत की गोपनीयता बनाये रखने के लिए लोक प्रतिनिधत्व अधिनियम के उपबन्धों को ऊंचे स्वर में पढ़कर सुनाया जायेगा। ईवीएम को मार्गरक्षण (अभिकर्ता साथ रह सकते है) में स्ट्रांग रूम से मतगणना हाल तक लाया जायेगा। उन्होने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 289-भिनगा में 29 चक्रों एवं 290-श्रावस्ती में 32 चक्रों में गणना सम्पन्न करायी जायेगी। उन्होने सभी मतगणना कार्मिकों को निर्देश दिया कि प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि मतगणना स्थल पर सभी कर्मियों के लिए मूलभूत जरूरतों की पूर्ति समय से कर ली जाए। गर्मी को देखते हुए कूलर, पंखा, पानी सहित अन्य सुविधाओं का इंतजाम किया जाए, जिससे उन्हें कोई दिक्कत न होने पाये। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधान सभावार चौदह टेबुल लगेगी, जिसमें मतगणना का कार्य किया जाएगा। जिसमे कन्ट्रोल यूनिटों का मतगणना मेजों पर वितरण मतदान स्थलों के क्रम में किया जायेगा, मतगणना के प्रथम दौर में मतदेय स्थल संख्या-1 पर प्रयुक्त की गयी कन्ट्रोल यूनिट टेबिल संख्या-1 पर तथा मतदेय स्थल संख्या-2 की कन्ट्रोल यूनिट टेबिल संख्या-2 पर और इसी क्रम में चक्रवार कन्ट्रोल यूनिट गणना टेबिलों पर उपलब्ध करायी जायेगी। अर्थात मतदेय स्थल संख्या 01 से 14 तक की कन्ट्रोल यूनिट मतगणना हेतु कम से प्रत्येक टेबुल पर रखी जायेगी तथा एक चक्र पूरा होने पर अगले चक्र के लिए पोलिंग स्टेशन 15 से 28 तक की कन्ट्रोल यूनिट उपलब्ध करायी जायेगी और यह क्रम मतगणना समाप्ति तक बना रहेगा। इस अवसर पर सहायक प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0/उप निदेशक कृषि कमल कटियार, जिला बचत अधिकारी रामप्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा मतगणना कार्मिकगण उपस्थित रहे।