बदलता स्वरूप गोण्डा। गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन संस्था के तहत चिलचिलाती धूप में लोगों को शर्बत व पानी पिलाकर लोगों को गर्मी से राहत देने का काम किया गया। इस सामाजिक संस्था का काम है लोगो की सेवा करना। गर्मी के चिलचिलाती धूप में प्यासों को पानी पिलाना आज गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के बैनर तले ठंडे पानी की सबील गोंडा शहर जिला अस्पताल के पास लगाई गई, जिससे लोगो ने पानी पीया और गर्मी से राहत पाई मकामी लोगो ने संस्था के इस काम को सराहा और हौसला अफजाई की। इस काम से लोगो को राहत पहुंची और पानी की कमी से होने वाली बीमारियों से बचाने की कोशिश की गई इस मौके पर संस्था के ज़िम्मेदारों ने उपस्थित हो कर इस पुण्य के काम मे अपना सहयोग दिया।
