गोंडा। जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीस तिहुं लोक उजागर के सुंदर गीत व संगीत के साथ ज्येष्ठ माह के चतुर्थ मंगलवार पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सुबह से ही सुंदरकांड का पाठ एवं पूजा अर्चना कर लोगों ने प्रसाद वितरण किया। जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। तेज धूप एवं भीषण गर्मी में भी लोगों की आस्था वीर बजरंगबली के प्रति भारी रही। डीजे व साउंड पर हनुमान चालीसा एवं हनुमान जी की सुंदर भजन के साथ ब्लाक मुख्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों, आर्यनगर के सरयूनहर पर सप्लाई इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सभी कोटेदार व कौड़िया के शिव सीमेंट रिलायंस के पास क्षेत्र के व्यापारियों ने पूजा अर्चना करते हुए स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण किया। जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसमें एडीओ पंचायत महेंद्र प्रताप सिंह, एडीओ आईएसबी मोहम्मद आजम खां, ग्राम पंचायत सचिव यमुना प्रसाद, राजेश चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी गरिमा यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी राधे रमण प्रजापति, फार्मासिस्ट कुलदीप त्रिपाठी अखिलेश राम सहाय भारती शिवकुमार पासवान आसाराम पासवान क्रांति शुक्ला प्रदीप शुक्ला पंकज पांडेय,विकास मिश्रा, एमपी, बीरेंद्र तिवारी, ननकऊ शुक्ला, विजय शंकर शुक्ला, गिरजा दयाल शुक्ला, त्रियुगी नारायण शुक्ला, मुन्ना मिश्रा, अजय बाबू तिवारी, ननके पांडेय, संतोष शुक्ला, वासुदेव शुक्ला,करिया तिवारी रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal