इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के मोहरानिया मे संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव पेड़ से फांसी के फंदे से लटका मिला। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली भिनगा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंठिहवा के मजरा मोहरनिया मे राजेश उर्फ मूसे (40 वर्ष ) पुत्र शोभाराम की लाश सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पास आम के पेड़ से फांसी के फंदे से लटकी पाई गई। लोगों ने फंदे से लटका शव देखा तो हड़कंप मच गया और पूरे गांव में यह खबर फैल गई। देखते ही देखते मौके पर तमाम लोग एकत्र हो गए। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की ओर से इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस चौकी बंठिहवा प्रभारी राणा विशाल सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।जहाँ पर पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। इसके बाद पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया जिसने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal