बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में आमजन की समस्याओं व शिकायतों को सुना। इस दौरान प्रार्थी तरूण कुमार आदि जो ग्राम खरगौरा गनेश (मुस्काबाद) के निवासी है, प्रार्थी के गांव की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान विक्रेता कमला देवी है, जबकि उक्त दुकान उनके पति बिकाऊ लाल चलाते है जो कि सफाई कर्मी के पद पर नियुक्त है प्रार्थी व अन्य गांव के लोग जब गल्ला लेने जाते है तो उनसे अभद्र व्यवहार करता है तथा गल्ला / राशन सरकारी कोटे से तौल न कर दूसरे कांटा से तौल कर घटतौली करता है। प्रार्थी ने जिलाधिकारी से प्रार्थना है कि उचित दर विक्रेता की दुकान की जांच कराने तथा उचित कार्यवाही कराने हेतु अपील किया।जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित उपजिलाधिकारी को जांच के निर्देश दिए तथा 15 दिन में रिपोर्ट प्रेषित किए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी को कुल 28 आवेदन पत्र पत्र प्राप्त हुए। जिन्हें निस्तारित करने हेतु जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal