बदलता स्वरूप गोण्डा। वादी बच्चन बाबू तिवारी पुत्र जगदीश प्रसाद तिवारी नि0 ग्राम लक्ष्मनपुर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना खरगूपुर मे लिखित तहरीर दी गयी कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण व नगदी की चोरी की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खरगूपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 पंकज कुमार द्वारा की जा रही थी। आज थाना खरगूपुर पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्त मालिकराम पुत्र राजकुमार को हनुमानगढी से झालीधाम जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 जोड़ी पायल, 02 जोडी बिछिया व 01 अदद नाजायज तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
