गौ रक्षा दल के जिलाध्यक्ष ने गौ माता की पूजन कर गौ की सेवा का दिया संदेश

रवि शर्मा

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। भारतीय हिंदू परिषद गौ रक्षा दल के जिलाध्यक्ष मंजीत कुमार मिश्रा ने शनिवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर निकटतम गौशालाओं में पहुंचकर गौ माता की पूजा की और उन्हें केले का प्रसाद खिलाया। मंजीत कुमार मिश्रा ने गौशाला में उपस्थित सभी गायों की सेवा और देखभाल के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की और वहां उपस्थित गौ सेवकों के साथ मिलकर गौ रक्षा और उनके संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। गोवर्धन पूजा का अवसर हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन को विशेष रूप से गौ माता और भगवान गोवर्धन की पूजा के लिए समर्पित माना जाता है। इसी परंपरा का पालन करते हुए मंजीत कुमार मिश्रा ने गौशाला पहुंचकर गायों की पूजा की। इस अवसर पर उन्होंने वहां मौजूद गौ सेवकों से मुलाकात की और गायों को केला, गुड़ और अन्य पोषक पदार्थों का प्रसाद अर्पित किया। इसके माध्यम से उन्होंने अपने कर्तव्य और धर्म को निभाने का संदेश दिया। गौशाला में उपस्थित गौ सेवकों के कार्यों की सराहना करते हुए मंजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि गौ सेवा का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस कठिन कार्य को जो लोग बिना किसी स्वार्थ के करते हैं, वे समाज के सच्चे सेवक हैं। उन्होंने गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों को गायों की देखभाल और उनकी स्वास्थ्य संबंधित जरूरतों का ध्यान रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने गौ सेवकों से यह भी कहा कि गायों की सेवा को सच्चे मन से करना हमारे समाज और धर्म का हिस्सा है।