नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले कैडेटों को साहसिक गतिविधियों से परिचित कराना होता है। इस कैम्प के ज़रिए, कैडेटों को उनके आरामदायक क्षेत्र से बाहर निकालकर लचीलापन विकसित करने और बाहरी गतिविधियों के प्रति प्रेम पैदा करने में मदद की जाती है, साथ ही, चुनौतीपूर्ण गतिविधियों को सफलतापूर्वक पूरा करके उपलब्धि की भावना पैदा करना भी इस कैम्प का मकसद होता है। उक्त विचार सोमवार को सायंकाल विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय में आयोजित आल इंडिया ट्रैकिंग कैम्प के शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने व्यक्त किया। उन्होंने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कैम्प के आयोजन से युवाओं के नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने को बल मिलता है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्र में इस तरह के कैंप का आयोजन विशेष महत्व रखता है। इस शिविर के माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए एनसीसी कैडेट्स में पारस्परिक सौहार्द बढ़ाने वाले गुणों का भी विकास किया जाएगा। कैम्प कमांडेंट व 51वीं यू.पी. बटालियन एन.सी.सी बलरामपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल ने कहा कि 10 नवंबर से 17 नवंबर तक चलने वाले इस कैंप के दौरान एनसीसी कैडेट्स को महात्मा बुद्ध की कर्मभूमि और उनसे संबंधित पुरातात्विक स्थलों को देखने और समझने का अवसर मिलेगा। इस क्षेत्र में सोहेलवा वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी जो 452 स्क्वायर किलोमीटर में श्रावस्ती व बलरामपुर जिले की सीमा तक फैली है। इस क्षेत्र की वनस्पतियों व जीवन के साथ-साथ इस क्षेत्र के जैव विविधताओं को जानने का अवसर एनसीसी के कैडेट्स को मिलेगा। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के सुदूर स्थित श्रावस्ती जिला जो सीमावर्ती क्षेत्र व पर्यटन के लिए मशहूर है यहां कैंप का यहां के लोगों पर निश्चित रूप से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वह देश के विभिन्न सांस्कृतिक समूहों से आए कैडेट्स पारस्परिक सहयोग व भाईचारे की कड़ी को मजबूत कर राष्ट्रीय एकीकरण की प्रक्रिया को सुदृढ़ करेंगे। कैम्प में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली तथा पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ निदेशालय के लगभग 510 कैडेट्स प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर कर्नर अनुराग गंगवार, कर्नल ए.पी.एस पटवाल, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं कैम्प में आये जवान उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal