बदलता स्वरूप गोंडा। ओवरलोडिंग के नाम पर 10000 रूपये घूस लेने वाले एक दरोगा व एक सिपाही को पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल द्वारा निलंबित कर दिया गया है। क्षेत्राधिकारी तरबगंज सौरभ कुमार वर्मा द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना वजीरगंज पर नियुक्त उ०नि० आनंद उपाध्याय एवं मुख्य आरक्षी स्वामीनाथ गौतम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं। 21 जून 2024 को थाना वजीरगंज में नियुक्त उ०नि० आनंद उपाध्याय द्वारा अपने भाई के खाते पर ट्रक चालक से ओवर लोडिंग के नाम पर 10,000 रू० ट्रांसफर करा लेने का स्क्रीन शाॅट प्राप्त मीडिया सेल के माध्यम से प्राप्त हुआ था । जिसकी जांच पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी तरबगंज से कराई गयी, तो जांच में उ०नि० आनंद उपाध्याय व मुख्य आरक्षी स्वामीनाथ गौतम का कार्याचरण संदिग्ध , स्वेच्छाचारिता पूर्ण व पुलिस की छवि धूमिल करने वाली पाई गई, जिसके आधार पर उपरोक्त पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं ।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal