लहर -लहर लहराएं रे झंडा बंजरग बली काबड़े मंगल पर हुआ जगह-जगह भंडारा

बदलता स्वरूप गोन्डा। मंगलवार को ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर एल बी एस चौराहे पर स्थित आईसीआईटी कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर, पर सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया गया l इस मौके पर संस्थान के निदेशक संतोष कुमार गुप्ता और उप निदेशक ऊषा गुप्ता ने पूजा अर्चना किया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस संस्थान के समस्त कर्मचारी और छात्र / छात्राए मौजूद रहे। उधर राधा कुंड पर स्थित सिद्धि इंटरप्राइजेज पर भी बड़े मंगल पर बालाजी की पूजा-अर्चना हुआ उसके बाद नुगती का प्रसाद वितरण किया गया।इस दौरान हिंमाशु सिंह, सुधांशु सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।उधर नवीन गल्ला मंडी रोड पर स्थित श्री महादेव मार्बल पर भी बड़े मंगल पर सुन्दर कांड का पाठ हुआ उसके बाद पूड़ी सब्जी,कढ़ी, हलुआ और शर्बत का प्रसाद श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया।इस दौरान अनुराग मिश्रा,अमिताभ मिश्रा, आशीष मिश्रा,सोनू तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उधर सर्कुलर रोड पर स्थित शापर्स वैल्यू, पुष्पांजलि स्वीट्स पर भी बड़े मंगल पर भंडारे का आयोजन हुआ।उधर गायत्री पुरम पर श्री मां आईं टी आईं संस्थान पर बने मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया। उसके बाद पूजन पाठ हुआ उसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें तमाम भक्तगण ने प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान प्रबंधक विश्वनाथ पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।