समेकित ग्राम विकास कार्यक्रम का फीता काटकर हुआ उद्घाटन

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में विकास खण्ड जमुनहा के अन्तर्गत पंचायत भवन खलीफतपुर में समेकित ग्राम विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर तीन दिवसीय आजीविका प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसमें हर्बल उत्पाद, मशरूम उत्पादन और वर्मी कम्पोस्ट के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्यक्रम 08 से 10 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम दो ग्राम पंचायतों अचरौरा शाहपुर एवं खलीफतपुर में चलाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय समुदाय के लिए कौशल विकास और रोजगार सृजन के कई नए अवसर प्रदान करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इसकी स्थापना गरीब लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए की गई है। जिससे उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सहायता मिल सकेगी। इस कार्यक्रम को प्रोफेसर प्रमोद टंडन, पीआई, नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज इंडिया (लखनऊ चैप्टर) के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, भारत द्वारा कौशल और उद्यमशीलता के विकास हेतु आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. मानवेंद्र, इंजीनियर विजय कुमार वर्मा और अनुप मिश्रा ने उपस्थित होकर अपने विचार साझा किए। इस कार्यक्रम में टाटा मोटर्स का प्रतिनिधित्व क्षितिज कुमार ने किया। इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात श्रीवास्तव, डीसी एनआरएलएम राजीव, ग्राम प्रधान खलीफतपुर सुषमा देवी, कार्यान्वयन एजेंसी ए.के.एफ. के राज्य प्रमुख सुधीर चिलारेगा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।