बदलता स्वरूप गोण्डा। भारतीय जनता पार्टी अनुषांगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक के साथ गुजरात के राजयपाल आचार्य देवव्रत, और पूर्व मुख्यमंत्री विजय भाई रूपाणी ने बैठक करते हुए कहा जिस प्रकार आपके नेतृत्व में संपूर्ण भारत के श्रमिकों को न्याय अथवा रोजगार मिल रहा है वास्तव में आप बहुत सराहनीय कार्य कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि आप अपने जन्मदिन को यह क्या कहा से जन्मदिन के रूप में मनाते हैं इस पुनीत कार्य से युवा वर्ग के लोगों पर बहुत अच्छा असर पड़ता है हम लोगों को क्या थे कि इस बार भी आपकी जन्मदिन पर 15 जुलाई को एक ही दिन में बहुत से लोगों ने रक्तदान किया है इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। गुजरात के राज्यपाल ने सराहना करते हुए कहा गुजरात राज्य में जो भी विषय श्रमिकों के लिए हितकारी होगा, हम उसका पूरा सहयोग करेंगे। हमारे संवाददाता से बात करते हुए श्री पाठक ने बताया कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि देश के महत्वपूर्ण दायित्व पर रहने वाले राजनेताओं के साथ बैठने का अवसर प्राप्त होता है, इससे मेरे और मेरे कार्यकर्ताओं के अंदर काफी ऊर्जा का संचार हुआ है, हम लोग और लगन के साथ संपूर्ण भारत में श्रमिकों के हित के लिए कार्य करेंगे। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हम लोगों ने ऑनलाइन सदस्यता शुरू की है, जिससे देश का हर श्रमिक हमसे जुड़कर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकता है, हम लोगों ने श्रमिकों के लिए अपने राष्ट्रीय आईटी संयोजक सुमित शुक्ला के नेतृत्व में फास्ट ट्रैक सुविधा भी चालू किया है, जिससे संपूर्ण भारत के किसी भी स्टेट का श्रमिक हमसे संपर्क करके अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकता है, जो देश के श्रमिकों के लिए बहुत ही हितकारी होगा।
