इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के इंडो नेपाल सीमा पर बसे गाँव बहाऊ पुरवा मे जैसे ही अब्दुल कादिर के घर उनके दो बेटों का पोस्टमार्टम के बाद शव पहुँचा तो घरवालों मे कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार थाना मल्हीपुर के पुलिस चौकी असनहरिया क्षेत्र के बहाऊ पुरवा निवासी 30 वर्षीय एखलाक पुत्र अब्दुल कादिर अपनी माँ 50 वर्षीय शाकरुन और दो छोटे भाई 12 वर्षीय अल्ताफ व 8 वर्षीय हफीज के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर सोनवा थाना क्षेत्र के गाँव चंदर्खा बुजुर्ग जा रहे थे जैसे ही वह थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के बदला चौराहे पर पहुँचे थे कि ममता हॉस्पिटल के सामने एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने अनियंत्रित होकर बाइक सवारों को ठोकर मार दी। इस हादसे मे चारो लोग घायल हो गए। बदला चौकी की पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से तत्काल इन्हे इलाज के लिए सीएचसी मल्हीपुर भेजवाया। जहाँ पर हफीज की मौत हो गयी थी जबकि तीनो घायलों को बहराइच रेफर कर दिया गया था। जहाँ पर इलाज के दौरान बाइक चालक एखलाक ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस की कार्यवाही के बाद ज़ब दो बेटों का शव घर पहुँचा तो घरवालों मे चीखपुकार मच गयी। वहीं गमगीन माहौल मे दोनों बेटों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal