हैदराबाद की प्रख्यात भजन गायिका प्रियंका गुप्ता ने भागलपुर की रिया शर्मा संग मचाया धूम

विनोद तुलस्यान के आयोजकत्व में हुआ रानी सती दादी मां का जन्मोत्सव समारोह

बदलता स्वरूप खगड़िया। श्री रानी सती अमला नवम्बर जन्मोत्सव पर हैदराबाद से पधारी प्रख्यात भजन गायिका प्रियंका गुप्ता तथा भागलपुर से पधारी भजन गायिका रिया शर्मा ने अपनी कोकिल व सुरीली आवाज़ में एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मुग्ध कर दिया। स्थानीय विश्वनाथगंज मोहल्ला में अवस्थित होटल अशोका के ग्राउंड में बने सुसज्जित मंच जहां रानी सती एवं बजरंगबली की तस्वीरें लगा पूजा अर्चना के बाद देर रात्रि तक दोनों भजन गायिका ने धूम मचा दी। रह रह कर महिला और पुरुष दोनों भजन सुन खूब नाचे और झूमे। मौका था विनोद तुलस्यान के पुत्र मोहित के परिणय पूर्व रानी सती दादी मां के जन्मोत्सव पर आयोजित समारोह। समारोह को सजाया और संवारा दुर्गा टेंट एंड इवेंट जबकि मेहमानों को लज़ीज़ व्यंजन का उत्तम स्वाद दिलाने में मां अम्बे कैंटीन, कटिहार के कर्मियों की भूमिका अग्रणी रही। मौके पर उपस्थित अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केंद्र के संस्थापक डॉ अरविन्द वर्मा उर्फ़ महर्षि अरविन्द ने भजन गायिका प्रियंका गुप्ता, रिया शर्मा तथा मोहित को आशीर्वचन तथा समारोह के आयोजक विनोद तुलस्यान एवं उनके परिजनों को साधुवाद दिया। समारोह में भाग लेने वाले गणमान्य लोगों में प्रमुख थे इंदल बजाज, निर्मल तुलस्यान, प्रशांत खंडेलिया, डॉ एस. के.पंसारी, दिलीप, श्याम तुलस्यान, नथमल कोठारी तथा सज्जन तुलस्यान आदि।