*बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना तरबगंज अंतर्गत एक हत्या अभियुक्त आलाकत्ल सहित गिरफ्तार किया गया है। थाना तरबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिवरहा निवासी बृजपाल पुत्र बदलू व विपक्षी विनय कुमार पुत्र राजकुमार के परिजनों के मध्य विद्युत केबल जोड़ने को लेकर विवाद हुआ, जिससे विपक्षी विनय नाराज होकर उसी रात करीब 09 बजे बृजपाल को बन्धे से घर आते समय विनय कुमार द्वारा मृतक बृजपाल के ऊपर धारदार हथियार से कई वार किए गए जिससे बृजपाल गंभीर रूप से घायल हो गया, आवाज सुनकर बृजपाल की पत्नी घटनास्थल की तरफ पहुंची तो विनय उन्हें आता हुआ देखकर भाग गया। परिजनों द्वारा घायल बृजपाल को सीएचसी तरबगंज ले जाया गया जहां से गोण्डा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बृजपाल की मृत्यु हो गई। मृतक के पुत्र पाटनदीन की लिखित तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर निरीक्षण किया गया। फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड को घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा घटना के जल्द से जल्द अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन कर प्र0नि0 तरबगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। आज थाना तरबगंज की पुलिस टीम द्वारा आरोपी अभियुक्त विनय कुमार वर्मा को घोघरा घाट किंधौरा मोड़ से गिरफ्तार कर उसके निशादेही पर 01 अदद कुदाल का फल व बेट बरामद किया गया।
