डीएम ने भिनगा स्थित केशव द्वार का किया लोकार्पण

हिमांशु गुप्ता

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। नगर पालिका परिषद भिनगा के अन्तर्गत भव्य और सुंदर शैली में निर्मित केशव द्वार का जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक संजय ने पूजा अर्चना कर एवं फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके साथ ही इस द्वार से अंदर कस्बे में जा रही सड़क का नाम अहिल्या बाई होल्कर मार्ग रखा गया है। सड़क पर प्राचीन शैली से प्रभावित रोड लाइट लगायी गयी हैं जिससे की मार्ग प्रकाशवान रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि नगरों का सुन्दरीकरण और विकास सरकार की प्राथमिकता है, इसी क्रम में आज यह उद्घाटन किया गया है। नगर में लगातार विकास कार्य कराकर उनका सुन्दरीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। इस द्वार के बन जाने से केशव नगर को एक नई पहचान मिलेगी तथा लोगों के आने-जाने में भी सुगमता होगी। इस दौरान सह प्रांत प्रचारक संजय ने कहा कि किसी भी समाज को उसकी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए। यह द्वार, मार्ग आदि का नाम इस आधार पर रखा गया है कि इसका उपयोग करने वाला समाज इससे प्रेरणा ले सके और यहां रहने वाले लोग इन से कुछ अच्छे गुण ग्रहण कर अच्छे नागरिक बन सकें। इस अवसर पर विभाग प्रचारक कृष्ण कुमार, बौद्ध भिक्षु भंते विमल टीस, जिला संघचालक प्रवीण, जिला प्रचारक भानू प्रकाश, जिला कार्यवाह दिवाकर शुक्ला, अखिलेश मुनि उदासीन संगत, डॉ रविशंकर,उप जिलाधिकारी पीयूष जायसवाल अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अनीता शुक्ला, नगर संघचालक महेन्द्र, शिक्षक कार्य प्रमुख राज कुमार सिंह, प्रमोद गुप्ता व बाबूराम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।