महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। सोमवार को सरयू नदी संत तुलसी घाट पर हर्ष जयसवाल पुत्र उमेश जायसवाल पता बोइसर मुंबई व शुभम गुप्ता पुत्र मनोज कुमार गुप्ता अंधेरी मुंबई का रहने वाली हैं। जो जल बैरिकेटिंग के पार जाकर स्नान करने के दौरान जल के तेज बहाव से गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे और वह काफि पानी पी चुके थे। ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानन्द यादव, स्थानीय गोताखोर कुलदीप मांझी,
मित्र नीरज तिवारी, आज मांझी, वीरू माझी, लवकुश माझी, मिथुन माझी शामिल रहें। जल पुलिस की टीम ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए बिना अपनी जान की परवाह किए तत्काल गहरे पानी में रेस्क्यू कर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और उनके परिवार को सुपुर्द किया।
