पुलिस लाइन में आयोजित जन्माष्टमी समारोह रहा विशेष
बदलता स्वरूप गोंडा। पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से पुलिस लाइन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन भव्यता व सादगी के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से आयुक्त देवी पाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील, पुलिस उप महानिरीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी नेहा शर्मा आदि तमाम अधिकारीगण मौजूद रहे। जिनका पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया। शहर भर के उपस्थित गणमान्यों ने कार्यक्रम की खूब तारीफ की एवं भजनों से आनंदित होकर सराबोर हुए। सबसे खास यह रहा की इसी बीच पुलिस अधीक्षक द्वारा भी भजन प्रस्तुत किया गया जिस पर उपस्थित सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। वही ठीक 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से किया गया उपस्थित सभी महानुभावों को प्रसाद वितरित किया गया। जनपद आये भजन कलाकारों को पुरस्कृत भी किया गया।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal