आज भोर से संतों की अगुवाई में 10 लाख भक्त कर रहे अयोध्या की परिक्रमा
विश्वनाथ शुक्ला
बदलता स्वरूप अयोध्या। सोमवार को दोपहर बाद आरंभ हुई अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की 15 किलोमीटर की दूरी राम-राम कहते हुए 20 लाख भक्त पूरी कर चुके हैं। देवोत्थानी एकादशी आज उदया तिथि में होने के कारण संतों-महंतों की टोली ने भोर सरयू स्नान कर परिक्रमा आरंभ की है।यह परिक्रमा दोपहर 12 बजे के बाद चलती रहेगी। एटीएस कमांडो और ड्रोन की निगरानी मं परिक्रमा क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार हो रही परिक्रमा, भक्तों में जबरदस्त उत्साह परिक्रमा आरंभ करते समय राम-राम संकीर्तन करने वाले भक्तों की जीभ अब खुद राम का नाम रटने लगी है। चौड़ा मार्ग और भव्य प्रकाश व्यवस्था के बीच हो रही परिक्रमा में भक्तों की सेवा के लिए चाय, फलाहार और चिकित्सा आदि के शिविर लगाए गए हैं।रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार हो रही परिक्रमा में भक्तों को जबरदस्त उत्साह हैं। महिलाए, बच्चे और बुजुर्ग भी परिक्रमा कर रहे हैं। परिक्रमा से पहले लाखों की संख्या में भक्त सरयू स्नान कर रामजन्मभूमि, कनक भवन और हनुमानगढ़ी आदि मंदिरों में दर्शन और नागेश्वर नाथ महादेव का अभिषेक कर रहे हैं।सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मेला क्षेत्र में खुद आइजी प्रवीण कुमार, कमिश्नर गौरव दयाल, डीएम चंद्रविजय सिंह और एसएसपी राजकरण कैंप कर रहे हैं।