बदलता स्वरूप गोंडा। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर विकासखंड वजीरगंज, गोंडा में “पर्यावरण रक्षक दल” के सदस्यों द्वारा क्षेत्र के पंचायत घर, थाना वजीरगंज, गांधी आश्रम, डाक-बंगला , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज एवं स्मृति वाटिका वजीरगंज आदि सार्वजनिक स्थलों पर पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम पर्यावरण रक्षक दल के समस्त सदस्यों के आर्थिक सहयोग से सम्पन्न कराया गया, जिसमें नीम,आम, नींबू ,कदंब, सहित विभिन्न प्रकार के छायादार, फलदार, और सजावटी पौधों को रोपित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान वजीरगंज श्री सुशील जायसवाल तथा थानाध्यक्ष वजीरगंज भी सादर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में पर्यावरण रक्षक दल के सदस्य शोभित मौर्य,समय जायसवाल, अंकित गुप्ता , युवराज सोनी ,देवेन्द्र कौशल ,सुरेश कौशल , सादिक रजा, शिवम् मौर्य, विशाल मोदनवाल विशाल कौशल, अभय मोदनवाल, शनि कौशल, सुनील गुप्ता आदि लोगों का अहम योगदान था।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal