हनुमान जी के जन्मोत्सव पर खूब झूमे भक्तगण

बदलता स्वरूप गोंडा। श्री मेंहदीपुर बालाजी परिवार द्वारा आयोजित स्टेशन रोड स्थित श्री नूरामल मंदिर पर श्री बालाजी महोत्सव आयोजन में कथा के छठवें दिन कथा व्यास श्री रवि शंकर गुरु भाई जी ने हनुमान जी का जन्मोत्सव के कथा का गुणगान किया और हनुमान जी का जन्मदिन मनाया, हनुमान जी के जन्मोत्सव पर श्री रविशंकर गुरु भाई ने मंच पर हनुमान जी का माला पहनाकर स्वागत किया। फिर कथा यजमान राम अवतार मित्तल सहित भक्तों ने हनुमान के चरणों को स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। हनुमान जी के रोल में आदित्य रस्तोगी रहे । कथा स्थल का प्रांगण भक्तों से खचाखच भरा हुआ था,साज – सज्जा पर शिवा पंडित की टीम रही।कथा की समाप्ति पर आरती हुई l उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। सुबह हनुमत पूजन में ऋण निरविती के लिए घी सिंदूर और मसूर की दाल से भक्तों ने अर्चन किया। और आज बुधवार को रात्रि 8:00 बजे से श्री बालाजी का भव्य रात्रि जागरण होगा।कथा के दौरान सुनील कुमार रस्तोगी, संतोष सोनी, प्रतीक टंडन, गौरव रस्तोगी, शानू कसौधन, बीनू कुशवाहा, अजय कसौधन, अंकित मिश्रा, अनुराग शर्मा, अभिषेक गुप्ता, चन्दन आर्य, आलोक सिंह, विवेक सिंह, अभिनाश गुप्ता, शुभम कसौधन, अमन वर्मा, सत्यम गुप्ता, राम शंकर कसौधन, वेद प्रकाश सोनी, गौरव गुप्ता, सोमनाथ रस्तोगी, राजू सोनी, निखिल कसौधन, शंकर कुशवाहा, अनूप कुशवाहा, अमन रस्तोगी, रविन्द्र सिंह, राधे श्याम मौर्य, मनोज अग्रवाल, विशाल बंसल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।