नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में रविवार 10 नवंबर को 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा मुख्यालय के कमाण्डेन्ट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी के नेतृत्व में फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष साईकिल यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे उत्साह के साथ साईकिल चलाते हुए फिटनेस के महत्व को समझा और इसे जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। जवानो के द्वारा कोहरे की परवाह किये बगैर इस यात्रा की शुरुआत वाहिनी मुख्यालय भिनगा से सुबह 05.30 बजे हुई , जो भिनगा बाजार, तालबघौड़ा होते हुए 30 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद जी कम्पनी सुईयां के कार्यक्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा स्थित एस.एस.बी चेक पोस्ट सुईयां में सम्पन्न हुई। इस दौरान कमांडेंट ने जवानों को शारीरिक फिटनेस बनाए रखने के लिए प्रेरित किया और बताया कि सशस्त्र बलों में स्वस्थ और तंदुरुस्त रहना न केवल व्यक्तिगत कल्याण के लिए, बल्कि देश की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर जवानों ने फिटनेस को नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया और कमांडेंट के मार्गदर्शन में एक स्वस्थ और ऊर्जावान जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा ली। इस साईकिल यात्रा में कमांडेंट के साथ मुख्य आरक्षी सचिन तमांग, आरक्षी जी. वेंकटेश, एल. राबर्टसन, जमाले मदार, दांडीराम मिली, ए. डी. बी कृष्णा मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal