मण्डल के सभी जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे उपस्थित
विश्वनाथ शुक्ला
बदलता स्वरूप अयोध्या। मंडलायुक्त ने कहा कि भूमि विवाद संबंधी प्रकरण में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा सभी थानों के भूमि विवादो को चिन्हित कर थाना समाधान दिवस के माध्यम से उनका निस्तारण संबंधित राजस्व व पुलिस टीम के द्वारा कराया जाए।आई0जी0 प्रवीण कुमार ने कहा कि आगामी दिनों में नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा पूजा का आयोजन होगा तथा मूर्तियों की स्थापना की जाएगी, मूर्ति विसर्जन के दौरान निकलने वाली शोभायात्राओं के रूटों का अभी से सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ भौतिक निरीक्षण कर लिया जाए और जो भी कमियां हो, उन्हें समय रहते दुरुस्त कर लिया जाए।उन्होंने कहा कि दीवाली के अवसर पर आतिशबाजी की दुकानों को अस्थाई रूप से लाइसेंस दिए जाते है उनको जारी करने से पूर्व सभी दुकानों का भौतिक सत्यापन आवश्यक रूप से कराया जाय तथा जिन भी दुकानों को लाइसेंस निर्गत किये जाय उनका विवरण मय चौहद्दी वार सभी संबंधित थानों और सभी संबंधित तहसीलों में उपलब्ध रहे। बैठक में जिलाधिकारी अयोध्या चंद्र विजय सिंह सहित मंडल के सभी जिलाधिकारीगण व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या राजकरण नैय्यर सहित मंडल के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकगण तथा अपर आयुक्त प्रशासन अजयकांत सैनी सहित अन्य उपस्थित रहे।