बाढ़ आने पर तत्काल बचाव व राहत कार्य प्रारंभ किया जाए – मण्डलायुक्त
मंडलायुक्त ने तरबगंज पहुंचकर तटबंध का किया निरीक्षण
गोण्डा। बुधवार को मंडलायुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने तरबगंज तहसील के अन्तर्गत आने वाले बाढ़ प्रभावित रहने वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने सकरौर भिखारीपुर तटबंध के किलोमीटर 17 से 20 हजार के मध्य निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम तरबगंज व अधीक्षण अभियंता बाढ़ खण्ड को निरंतर तटबंध का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जल स्तर पर निरंतर निगरानी रखी जाए खतरे के निशान से ऊपर जाने पर तत्काल कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ आने पर बचाव व राहत कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया जाए इसमें बिल्कुल भी देरी नहीं होनी चाहिए। सभी विभाग अलर्ट मोड में रहे जिससे कि लोगों के जान और माल का नुकसान न होने पायें। इस दौरान अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
