बदलता स्वरूप लखीमपुर। जैनस इनीशिएटिव्स, संस्था द्वारा प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर विकास खंड क्षेत्र बेहजम खीरी लखीमपुर में स्कूल को स्वास्थ्य के प्रति बच्चों को जागरूक कर उसमें प्रत्येक बच्चों का सामान्य स्वास्थ्य की जांच के साथ हाइजीन किट वितरण किया गया। जैनस इनीशिएटिव्स के संस्थापक व वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ चरक हार्ट इंस्टिट्यूट लखनऊ से डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने आज प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर लखीमपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर 130 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें हाइजीन किट वितरण किया गया। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ पंकज श्रीवास्तव द्वारा किया जा रहा यह एक पुनीत कार्य है इसके साथ-साथ यह भी कहा कि स्वच्छ तन में ही स्वच्छ मस्तिष्क का वास होता है। इसलिए बच्चों को स्वस्थ व स्वच्छ रखने के लिए उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता की महत्ता के बारे में सिखाना जरूरी है। जैनस इनीशिएटिव्स की तरफ से डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्वच्छता हमें स्वस्थ जीवन जीने में मदद करती है । स्वच्छता हमें अस्वच्छ जीवनशैली के कारण फैलने वाली बीमारियों, मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों से दूर रखती है। जब हम स्वच्छ जीवन जीते हैं, तो हमारे लिए सक्रिय जीवनशैली बनाए रखना और फिट रहना आसान हो जाता है। नित्य स्नान करना, साफ़ कपड़े पहनना, शौच जाने के बाद हाथों को साबुन से धोना नाखून काटना आदि से काफी बीमारियां दूर रहती हैं। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका मीनू राठौर के द्वारा किया गया। शिक्षामित्र गीता मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता की आदतें विकसित करने से समग्र स्वास्थ्य को बनाए रखा जा सकता है और बीमारियों से बचा जा सकता है. स्कूल के प्राचार्य ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जैनस इनीशिएटिव्स संस्था के कोऑर्डिनेटर आशीष श्रीवास्तव, पंकज सिन्हा एवं अभिषेक अवस्थी का अहम योगदान रहा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal