*बदलता स्वरूप गोण्डा। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा के द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने जनपद के कृषकों का आह्वान किया कि वे कृषि रसायनों के स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों को देखते हुए रसायन मुक्त जैविक खेती की तरफ अग्रसर हों। उन्होंने श्री अन्न फसलों के पोषण संबंधी महत्व एवं प्रसंस्करण में उनके स्कोप की तरफ कृषकों का ध्यान आकृष्ट करते हुए उन्हें श्री अन्न की फसलों की खेती की तरफ उन्मुख होने का आह्वान किया। मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मौली ने अपने उद्बोधन में बताया कि श्री अन्न के उत्पाद पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं इसलिए सप्ताह में कम से कम एक दिन इससे बने हुए व्यंजनों को अपने आहार में अवश्य सम्मिलित किया जाना चाहिए।उन्होंने कृषकों का आह्वान किया कि वे कृषि एवं संबंधित विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं का बढ़-चढ़कर लाभ उठाएं। उप कृषि निदेशक श्री प्रेम कुमार ठाकुर ने समस्त प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए खाद एवं बीज की उपलब्धता के विषय में विभागीय रणनीति तथा खरीफ फसलों के आच्छादन के संबंध में हुई प्रगति के विषय में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष खरीफ सीजन में फसल बीमा की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 अगस्त 2024 कर दी गई है अतः किसान भाई इसका लाभ उठाते हुए फसल बीमा अवश्यक कराएं। कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर के वैज्ञानिक डॉ. राम लखन सिंह ने किसानों को खरीफ फसलों के उत्पादन की तकनीक एवं मक्का फसल के उत्पादन से जुड़ी हुई विभिन्न पहलुओं के विषय में जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र गोपाल ग्राम के वैज्ञानिक डॉ. आशीष पांडे ने कृषकों को मधुमक्खी पालन तथा मशरूम उत्पादन तकनीक के विषय में विस्तार से अवगत कराया। जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने गन्ना विभाग द्वारा संचालित कृषकों के लिए उपयोगी कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी दी। उप अग्रणी जिला प्रबंधक वंशराज सिंह ने गोष्ठी में उपस्थित कृषकों को बैंकिंग सेक्टर द्वारा प्रदान की जाने वाली शाख सुविधाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया। इफको के एरिया मैनेजर डॉ. डी.के. सिंह ने किसानों को नैनो यूरिया तथा नैनो डीएपी के अनुप्रयोग के विषय में जानकारी दी। डीडीएम नाबार्ड श्री शोएब अहमद ने एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड तथा नाबार्ड द्वारा कृषकों को प्रदान की जाने वाली अन्य सुविधाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी। अंत में जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्राविधिक सहायक आरपीएन सिंह के द्वारा किया गया। आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों एवं प्रतिष्ठानों के द्वारा अपने स्टाल लगाए गए जहां पहुंचकर किसानों ने उपयोगी जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिव शंकर चौधरी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. टी.जे. पांडे, प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी डॉ. रश्मि शर्मा, डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कृषकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal