बदलता स्वरूप कर्नलगंज, गोण्डा। सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा भले ही सड़कों को गड्ढामुक्त करने के आये दिन जिम्मेदार अधिकारियों को आदेश दिये जा रहे हों लेकिन धरातल पर वह बेअसर साबित हो रहे हैं। कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकांश सड़कों की हालत काफी खराब है। यहां कई वर्षों से लोग जर्जर सड़क पर ही आवागमन कर रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण हलधरमऊ विकास खण्ड के एक गांव की सड़क से देखा जा सकता है। जहां की सड़क काफी जर्जर हो चुकी है और जगह-जगह गड्ढे ही गड्ढे हैं। इस सड़क पर प्रतिदिन काफी संख्या में लोगों का आवागमन रहता है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर अनदेखी कर रहे हैं।मामला कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के हलधरमऊ विकास खण्ड अन्तर्गत नगवा कला गांव से जुड़ा है। यहां वर्षों से सड़क के मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया है। इससे सड़क जगह जगह से क्षतिग्रस्त होने के साथ गड्ढे बन गए हैं,जिससे लोग जर्जर सड़क पर आवागमन करने को मजबूर हैं। यही नहीं मार्ग जर्जर होने के चलते अक्सर राहगीर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इसमें कुछ वाहन सवार तो गिरकर गंभीर रूप से घायल हो जाते है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। इस जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण के लिए गांव के निवासी समाजसेवी लक्ष्मी शंकर तिवारी द्वारा आनलाईन शिकायत दर्ज कराकर जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण और उचित कार्यवाही की मांग की गई है। शिकायत के पश्चात विभागीय अधिकारियों ने सड़क मरम्मत का आश्वासन दिया है।
