जीआरपी ने किया शराब बरामद

बदलता स्वरूप गोण्डा। रेलवे स्टेशन गोण्डा के प्लेटफार्म न0 2/3 के पश्चिमी छोर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 180 एमएल के 96 टेट्रा पैकेट OFFICERS CHOICE ORIGINAL WHISKY कुल मात्रा 17.28 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1.सूरज पुत्र रामेश्वर शाह निवासी वार्ड न0- 10 चकदीन दयाल ग्राम पंचायत सारी पोस्ट सारी थाना वारिशनगर जनपद समस्तीपुर बिहार उम्र 24 वर्ष ।
बरामद सम्पत्ति का विवरण
180 एमएल के 96 टेट्रा पैकेट OFFICERS CHOICE ORIGINAL WHISKY कुल मात्रा 17.28 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0स0 26/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना जीआरपी गोण्डा अनुभाग गोरखपुर ।
गिरफ्तारीकर्ता टीम
1-व0उ0नि0 अखिलेश कुमार मिश्र थाना जीआरपी गोण्डा अनुभाग गोरखपुर ।
2-हे0का0 अजय कुमार थाना जीआरपी गोण्डा अनुभाग गोरखपुर
3-हे0का0 बृजेशचन्द मद्धेशिया थाना जीआरपी गोण्डा अनुभाग गोरखपुर