गोण्डा। चिलचिलाती धूप में नमाज बाद रकाबगंज मोहल्ले में फारूकी मस्जिद के पास स्टॉल लगाकर लोगों को शरबत पिलाया गया। नमाज बाद राहगीरों को तथा नमाजियों को शरबत पिलाने का नेक काम मोहल्ले के रिजवान सिददीकी व उनके दोस्त अहबाब ने किया। 43 डिग्री की सख्त गर्मी मे जहाँ लोग परेशान होकर दुवाऐं माँग रहे है वहीं दोपहर 12 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। मोहल्ले वासियों ने इस कार्य के लिए रिजवान टीम की खूब तारीफ की, दुवाऐं दी।
