विश्वनाथ शुक्ला
अयोध्या। धार्मिक नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं से अत्यधिक पार्किंग शुल्क वसूली का मामला गंभीर होता जा रहा है। हाल ही में लता मंगेशकर पार्क के उत्तर दिशा में बने पार्किंग स्थल पर तीन घंटे के लिए 100 रुपये वसूले जाने की शिकायतें सामने आई हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि इतनी महंगी पार्किंग दर से धार्मिक यात्रा उनके लिए भारी पड़ रही है और उनके भक्ति भाव पर नकारात्मक असर डाल रही है। आरोप लगाया जा रहा है कि पार्किंग स्थल का ठेकेदार मनमाने तरीके से शुल्क वसूल रहा है और इस पर रोक लगाने के लिए प्रशासनिक हस्तक्षेप से कतराया जा रहा है। ठेकेदार की ऊंची पहुंच और प्रभाव के कारण स्थानीय अधिकारी भी इस मामले में संज्ञान लेने से बच रहे हैं। इस स्थिति ने तीर्थयात्रियों और स्थानीय निवासियों में असंतोष उत्पन्न कर दिया है। अयोध्या जैसे पवित्र शहर, जहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आस्था और भक्ति के साथ आते हैं, में इस प्रकार की गतिविधियाँ शहर की छवि को धूमिल कर रही हैं। तीर्थयात्री अपने वाहन सुरक्षित पार्क करने के उद्देश्य से पार्किंग सुविधा का सहारा लेते हैं, लेकिन इस तरह के अतिरिक्त शुल्क से उनके बजट पर असर पड़ता है और वे असहज महसूस कर रहे हैं। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वह इस मुद्दे पर जल्द से जल्द कार्रवाई करे और पार्किंग शुल्क को नियंत्रण में रखे, ताकि धार्मिक नगरी में श्रद्धालुओं के अनुभव को सहज बनाया जा सके।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal