जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया पंचायती राज मंत्री का स्वागत

अयोध्या। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर सोमवार को अयोध्या पहुंचे। सर्किट हाउस पहुंचने पर जिपंअ प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, अखण्ड प्रताप सिंह डिम्पल, सुनील तिवारी शास्त्री ने पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया।जिपंअ प्रतिनिधि रोहित सिंह ने बताया कि मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में पंचायती राज विभाग की योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को बिना भेदभाव प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग ग्रामीण क्षेत्र व ग्रामीणों के विकास के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्टीय ग्राम स्वराज अभियान, ग्राम पंचायत विकास सहित अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर रहा है।स्वागत करने वालों में दिवाकर सिंह, बब्लू खान, राजेश सिंह, बब्लू मिश्रा, मोनू मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।