बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कृमार द्विवेदी ने नवीन मंडी पहुंचकर परिवार सहित ’’एक पेड़ मां के नाम’’ लगाकर पौधरोपण किया तथा लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण का संदेश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ’नीम’ का पौधा, उनके माता-पिता ने ’आंवला’ का व उनकी पत्नी ने ’आम’ का पौधरोपण किया। उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण हेतु प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम को जन आन्दोलन का रूप देकर वृहद वृक्षारोपण किया जाए तथा सभी विभाग इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपनी सहभागिता निभायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रकृति को संतुलित बनाये रखने के लिए पौधरोपण जरूरी है। वन पृथ्वी पर जीवन के लिए अनिवार्य तत्व हैं, यह प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में पूर्णतया सहायक होते हैं। उन्होने कहा कि पेड़ ऑक्सीजन का एकमात्र स्रोत हैं। कार्बन डाइऑक्साइड लेने के अलावा पेड़ सल्फर डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड सहित कई हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं और वातावरण से हानिकारक प्रदूषक को भी फिल्टर करते हैं, जिससे हमें ताजा और साफ-सुथरी हवा सांस लेने के लिए मिलती है। स्वस्थ्य जीवन के लिए आज के समय अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की महती आवश्यकता है। अंत में प्रभागीय वनाधिकारी ने जिलाधिकारी एवं उनके परिवार को आम का पौधा भेंट किया। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी डी0एन0 सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
