बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में वृक्षारोपण लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2024-25 में जनपद श्रावस्ती हेतु 49,57,819 पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन लक्ष्य की पूर्ति हेतु 20 जुलाई, 2024 को वृहद स्तर पर पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए शासन द्वारा विभागवार लक्ष्य आवंटित किया गया है। उन्होने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए जन सहभागिता से 20 जुलाई, 2024 पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न करायेंगे। उन्होने बताया कि वन विभाग को कुल 27,36,608 पौधरोपण तथा अन्य विभागों को कुल 22,21,211 पौधरोपण का लक्ष्य विभागवार आवंटित किया गया है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों द्वारा पौधरोपण किया जाना है, उसकी कार्ययोजना बना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि पौधरोपण के एक सप्ताह के अन्दर उनकी जियो टैगिंग भी करायी जाए। बैठक का संचालन प्रभागीय वनाधिकारी डी0एन0 सिंह ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा अनीता शुक्ला, सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
