तरबगंज, गोण्डा। सफ़लता उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। कहते हैं की सपनो को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम किया जाए तो मंज़िल मिल ही जाती है। उपरोक्त पंक्तियों को चरितार्थ कर दिखाया है, तहसील क्षेत्र के तरबगंज ब्लाक अंतर्गत भदौरियन पुरवा (दुफडिया) गांव निवासी प्रतीम सिंह के बेटे रिंकु सिंह ने। गांव के एक सामान्य परिवार में जन्म लेकर कड़ी मेहनत की बदौलत रिंकु ने नीट 2024 की परीक्षा में 720 में से 668 अंक लाकर परिवार ही नहीं बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है। रिंकू के माता-जी का सपना है की उनका बेटा कॉर्डिक सर्जन बनकर गरीबों की सेवा करे और समाज व देश में परिवार का नाम रोशन करे। रिंकू ने अपने मां के मंशानुसार दिनों रात अथक परिश्रम कर नीट परीक्षा में कामयाबी हासिल कर जहां एक ओर स्वजनों के सपने को साकार किया है वहीं दूसरी ओर ग्रामीण अंचल की अन्य प्रतिभागियों को आगे बढ़ने का संदेश दिया है। रिंकू ने अपने सफलता का श्रेय मां नीलम सिंह और पिता प्रतीम सिंह के साथ ही डा इन्द्र जीत शर्मा राहुल सिंह व अपने गुरुजनों को दिया है। रिंकू की सफ़लता पर सगे संबंधियों,इष्ट मित्रों व क्षेत्रवासियों ने शुभकामनाएं देकर उत्साह वर्धन किया।
