भगवान राम का राज्याभिषेक के साथ हुआ कथा का समापन

बदलता स्वरूप गोंडा। श्री मेंहदीपुर बालाजी परिवार द्वारा आयोजित स्टेशन रोड स्थित श्री नूरा मल मंदिर पर श्री बालाजी महोत्सव आयोजन में कथा के अंतिम दिन कथा व्यास श्री रवि शंकर गुरु भाई जी ने राम रावण युद्ध ,भगवान राम का राज्याभिषेक के कथा का वर्णन किया और इसी कथा के साथ कथा विश्राम किया।बुधवार को सुबह सुंदरकांड पाठ हुआ और हवन हुआ जिसमें सभी भक्तों ने आहुति दी । कथा स्थल का प्रांगण भक्तों से खचाखच भरा हुआ था,साज – सज्जा पर शिवा पंडित की टीम रही। कथा की समाप्ति पर आरती हुई उसके बाद फल का प्रसाद वितरण हुआ।और पटबुधवार को रात्रि 8:00 बजे से श्री बालाजी का भव्य रात्रि जागरण हुआ।कथा के दौरान श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार और पार्थिव पूजन सेवा समिति के सभी सदस्यों सहित अन्य लोग मौजूद रहे।