इसरार अहमद
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। सवारियों को लेकर गिरन्ट जा रहे ई-रिक्शा को कार ने ठोकर मार दिया। जिसमें सवार दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनको पास के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के अंतर्गत रजपुतिया गांव निवासी कमला (30 वर्ष लगभग) पत्नी अज्ञात के साथ इसी थाना क्षेत्र के बढ़ियन पुरवा गांव निवासी रीता विश्वकर्मा (35 वर्ष लगभग) जो समूह में कार्य करतीं हैं। वहीं सोमवार की सुबह महिलाएं गौसपुर से रात की ड्यूटी करके बदला चौराहा से ई-रिक्शा पर सवार होकर घर को लौट रही थी। तभी इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुजानडीह गांव के पास पहुंचने पर सामने से आ रही तेज रफ्तार पड़ोसी जनपद के मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा गांव निवासी सलीम की जाइलो कार यू.पी 40 एसी 2938 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें सवार चालक सहित दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको स्थानीय लोगों ने पास के ही निजी चिकित्सक के यहां प्राथमिक उपचार कराकर बहराइच में निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal