अध्यक्ष राज्य महिला आयोग काजिले में भव्य स्वागत

आनन्द गुप्ता

बदलता स्वरूप बहराइच। लायन्स क्लब बहराइच अभिनव,बहराइच सिटी तथा बहराइच आशा द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित भव्य समारोह में लायन बबिता सिंह चौहान अध्यक्ष उत्तरप्रदेश राज्य महिला आयोग का बहराइच आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजित किया हुआ।कार्यक्रम का प्रारंभ सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में बबिता सिंह चौहान ने अपने सम्बोधन में महिला सशक्तिकरण व महिलाओं की सुरक्षा के लिए आयोग द्वारा किये गए निर्णयों के विषय में विस्तार पूर्वक बताया कि एक लायन सदस्य के रूप में सेवाकार्यों से लेकर सक्रिय राजनीति में आने और इस पद पर पहुंचने की चर्चा की।उन्होंने कहा आपने लायन परिवार में आकर उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हुई है।तीनों क्लबों द्वारा समाज के लिये किये जा रहे विभिन्न सेवाकार्यों की प्रसंशा की। क्लब के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन लiयन कुलदीप सिंह व लायन मनीषा खन्ना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का लायन विनोद अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष लायन सुधा टेकड़ीवाल, लायन श्यामकरन टेकड़ीवाल, पूर्व मंडलाधीश लायन कमलशेखर गुप्ता, संतोष अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, आशीष रंजन, आदित्य गुप्ता, अन्नू अग्रवाल, महेश अग्रवाल, राकेश मित्तल, अतुल गुप्ता, श्यामू मदेशिया, शालू गुप्ता, अभिलाषा वर्मा,रुचि पांडे, अनुराधा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।