बदलता स्वरूप गोण्डा। प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया व सोशल मीडिया के राष्ट्रीय स्तर के संयुक्त मंच भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति हुआ सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ की केन्द्रीय कार्य समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार गोण्डा जनपद में संगठन का विस्तार करते हुए मोहम्मद उमर उर्फ समीर को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संगठन के गोण्डा जिला प्रभारी अबिनाश श्रीवास्तव ने बताया कि संगठन के केन्द्रीय कार्यालय के सूचना कक्ष से जारी परिपत्र के अनुसार मोहम्मद उमर उर्फ समीर को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इनके पदाधिकारी बनाए जाने पर संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने इन्हें बधाई दी है और सभी पत्रकार संगठनों और उनके सदस्यों के साथ सामंजस्य बनाते हुए इकाई का विस्तार करने की अपील की है। बधाई देने वालों में संगठन के जिला प्रभारी गोण्डा अविनाश श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष सुधीर मिश्रा, गोरखपुर मण्डल अध्यक्ष डाक्टर सतीश चन्द्र शुक्ला, छत्तीसगढ़ प्रान्तीय अध्यक्ष सरदार मनविंदर सिंह भाटिया, देवरिया जिला अध्यक्ष श्यामानन्द पाण्डेय, गोरखपुर जिला प्रभारी दिनेश चन्द्र मिश्रा सहित राष्ट्रीय सचिव बशीर खान, मार्कण्डेय मिश्र, सुभाष यादव, श्रीराम शर्मा, बलिया जिला प्रभारी अरविन्द यादव आदि ने सभी को बधाई दी है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal