काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ पर एसपी ने पुलिस लाइन में किया वृक्षारोपण*

*बदलता स्वरूप गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन में वृक्षारोपण किया गया। एसपी द्वारा बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगाठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन दिनांक 09 अगस्त से 15 अगस्त तक किया जा रहा है। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक राकेश सिंह सहित अन्य अधि0 व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।