नितिश कुमार तिवारीबदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में शुक्रवार 9 अगस्त को पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनहा के छात्र-छात्राओं द्वारा काकोरी कांड का शताब्दी समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें रामप्रसाद बिस्मिल अमर रहे,अशफाक उल्ला खान अमर रहे, राजेंद्र नाथ लहरी अमर रहे , चंद्रशेखर आजाद अमर रहे के नारो से वातावरण गुंजायमान कर दिया। काकोरी कांड पर आधारित सुलेख प्रतियोगिता हुई। जिसमें सौम्या गुप्ता प्रथम, पूनम आर्य द्वितीय, शिवानी आर्य तृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में सुषमा द्विवेदी प्रथम स्थान, सुमन देवी द्वितीय स्थान ,पायल सोनी तथा शिव गुप्ता तृतीय स्थान पर रही। काकोरी कांड पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता में रेशमा प्रथम स्थान, आफियत जासना द्वितीय स्थान तथा वंदना तृतीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शिवा गुप्ता प्रथम, पूनम आर्य द्वितीय, पायल सोनी, सुषमा, आदर्श तृतीय स्थान पर रहे। वहीं काकोरी कांड पर आधारित भाषण, वाद- विवाद प्रतियोगिता तथा कविता गायन प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई। जिसमें सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक व अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal