बदलता स्वरूप गोंडा। गरीबों के हक पर डाका डालकर सरकारी राशन के कालाबाजारी के आरोप में ग्राम पंचायत बनकसिया मोतीगंज विकास खंड व तहसील मनकापुर के उचित दर विक्रेता घनश्याम सिंह के ऊपर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनकापुर रविन्द्र सिंह ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 में केस दर्ज कराया है। मामले की जानकारी देते क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि विगत 9 जुलाई को तहसील मनकापुर में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम चौपाल के बाद जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय एवं मेरे द्वारा ग्राम पंचायत बनकसिया, मोतीगंज विकास खंड व तहसील मनकापुर के उचित दर विक्रेता के दुकान/गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान माह मई व जून 2024 का अवशेष स्टाक तथा माह जुलाई 2024 में वितरण हेतु प्राप्त स्टाक में अन्तर पाया गया। यहां निरीक्षण के समय अन्त्योदय/पात्र गृहस्थी का मिलाकर गेंहू 37 बोरी एवं चावल 57 बोरी (वजन 50 कि0ग्रा0) कम पाया गया। मौके पर दुकान में बोरियां बेतरतीब ढंग से पाई गईं थी, साथ ही उचित दर विक्रेता द्वारा मौके पर स्टाक रजिस्टर व वितरण रजिस्टर की मांग की गई, किन्तु कोटेदार द्वारा कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया। वहीं मौके पर मौजूद 16 कार्ड धारकों से बात की गई तो वितरण नियम विरूद्ध पाया गया था। जिसकी जानकारी जिलाधिकारी को उपलब्ध कराते हुए डीएम के अनुमोदन पर कोटे की दुकान निलंबित कर मामले में घनश्याम सिंह के ऊपर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत केस दर्ज कराया गया है।