कलवार सेवक समाज ने शहीद ब्रज बिहारी प्रसाद, पूर्व मंत्री को 26 वीं पुण्य तिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजलिआज तक नहीं बन पाया शहीद ब्रज बिहारी प्रसाद जैसा वैश्य नेता – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन

बदलता स्वरूप खगड़िया। कलवार सेवक समाज के तत्वावधान में वीर शहीद ब्रज बिहारी प्रसाद, पूर्व मंत्री बिहार सरकार की 26 वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने की। डॉ वर्मा ने शहीद ब्रज बिहारी प्रसाद की तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया और अपने संबोधन में कहा आजतक ब्रज बिहारी प्रसाद जैसे नेता बनकर वैश्य समाज में नहीं उभरे। यही वजह है कि कोई भी राजनीतिक पार्टियां वैश्य समाज के नेताओं को तर्जी नहीं दे रही है। वर्तमान में वैश्य समाज की अनेक संगठन बिहार में हैं, मगर कोई ताकतवर नहीं हैं। सारे लोग अपनी अपनी डफ़ली अलग अलग बजा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा सूबे के सभी वैश्य ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। वैश्य समाज में अपनी जान की बाजी लगाकर वैश्यों के हित की बात करने वाले नेताओं को अपेक्षाकृत सहयोग न तो मंत्रियों का, न सांसदों का, न विधायकों का और न ही वरिष्ठ नेताओं, व्यापारियों, उद्योगपतियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों का ही सहयोग मिल रहा है। आवश्यकता है ऐसे जांबाज वैश्य समाज के नेताओं को तन, मन और धन से सहयोग करने का तभी बिहार में वीर ब्रज बिहारी प्रसाद जैसा नेता बनकर उभरेंगे। डॉ अरविन्द वर्मा ने ब्रज बिहारी प्रसाद की जीवनी और जांबाजी पर आधारित चर्चाएं विस्तार पूर्वक जानकारी दी। श्रृद्धांजलि व्यक्त करने वालों में प्रमुख थे कैलाश चंद्र, भोला वर्मा, शंकर वर्मा, दिलीप भगत, संजय भगत, ज्ञान चंद्र भगत, शिव चंद्र भगत, महिला पत्रकार इन्दु प्रभा, सदर अस्पताल के हेल्थ काउंसलर अभिलाष, मनोज भगत, नूतन भगत तथा अरविन्द भगत आदि।