गिरोह बनाकर लूट व चोरी को अंजाम देने वाले 6 गिरफ्तार

कब्जे से लूटी हुई स्वीफ्ट कार, देशी तमंचा, नकली पिस्टल, 5 मोबाइल, बाइक अआदि बरामद

बदलता स्वरूप गोण्डा। गिरोह बनाकर लूट करने वाले व चोरी करने वाले अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले 6 लोगों को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की स्वीफ्ट डिजायर कार, 02 देशी तमंचा मय कारतूस, 01 नकली पिस्टल, 02 टेबलेट, 05 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त किए जाने वाली मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयराज यादव पुत्र मुंशीलाल यादव नि0 रानी पुरवा जानकीनगर थाना को0 नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 नगर में तहरीर दी गयी कि कल रात्रि घातक हथियारों से लैस अज्ञात लोगों द्वारा उसके किराये के मकान में चोरी का प्रयास किया गया था। अभियोग पंजीकृत कर विवेचक उ0नि0 उमाशंकर उपाध्याय द्वारा मैनुअल व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों की सहायता से 06 आरोपी अभियुक्तों संदीप कुमार जायसवाल, चांद बाबू, नियाज, उस्मान खान, इरफान अली उर्फ दम्मा व विशाल सोनी को गिरफ्तार किया गया।घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाईकिल व जामातलाशी के दौरान अभियुक्त नियाज अहमद के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस, अभियुक्त उस्मान खान के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस, चांद बाबू के कब्जे से 01 नकली पिस्टल, 02 अदद टैबलेट बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त अभियुक्तगणों का एक संगठित गिरोह है,जो अपने भौतिक एवं आर्थिक लाभ कमाने हेतु जनपद गोण्डा व आसपास के जनपदों में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने दिनांक 13/14.06.2024 की रात्रि वादी उदयराज यादव के पंतनगर स्थित किराये के मकान में चोरी का प्रयास किया गया था तथा 16.06.2024 को जरवल रोड चीनी मिल के पास से वादी सोनू पुत्र हीरालाल निवासी डोकरी थाना बौंडी जनपद बहराइच से स्वीफ्ट डिजायर कार की लूट की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना जरवल में मु0अ0सं0-150/24, धारा- 392,411 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था। इनमें से तीन अभियुक्त पुराने शातिर अपराधी हैं जिनका आपराधिक इतिहास भी है। इन्हें गिरफ्तार करने में उ0नि0 उमाशंकर उपाध्याय, उ0नि0 अक्षय कुमार मिश्र, उ0नि0 पिन्टू यादव, हे0का0 चन्द्रशेख यादव, हे0का0 ध्रुव कुमार, का0 उमेश पाल, का0 राहुल कुमार व का0 नवीन सिंह शामिल थे।