ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

हिमांशु गुप्ता

बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। जमुनहा विकास खण्ड के अंतर्गत पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनहा में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ब्लॉक के 11 न्याय पंचायतों से चयनित छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में खेलकूद के प्रति रुचि बढ़ाना और उनके शारीरिक तथा मानसिक विकास को प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री महेश मिश्रा ‘ओम’ रहे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों के खेल और शारीरिक विकास के महत्व को रेखांकित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य हरीश जायसवाल गांधी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। श्री जायसवाल ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया और खेलों में उनकी सहभागिता की सराहना की। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन अर्चन और दीप प्रज्वलन से किया गया। सभी उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों और आगंतुकों का बैज अलंकरण कर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिवादन किया, जिससे पूरा वातावरण सांस्कृतिक रस से ओत-प्रोत हो गया। वहीं मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा शांति का प्रतीक कबूतर उड़ाकर, हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता को प्रारंभ किया गया। इस आयोजन में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें कबड्डी, दौड़, लंबी कूद, और खो-खो प्रमुख रहे। प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। छात्रों ने उत्साहित होकर अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन किया। खेलों में अनुशासन और टीम भावना को प्रमुख रूप से महत्व दिया गया, जो इस आयोजन का एक महत्वपूर्ण पहलू था। जिसमें 200 मीटर दौड़ बालिका जूनियर वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय लालपुर हरीडीह की छात्रा मानषी प्रथम,50 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय जमुनहा की छात्रा शायबा प्रथम,50 मीटर दौड़ प्राथमिक वर्ग के कम्पोजिट विद्यालय सोनपुर कला गुलज़ार अली प्रथम,100 मीटर दौड़ बालक प्राथमिक वर्ग में कम्पोजिट गौसपुर संतोष कुमार प्रथम स्थान,100 मीटर दौड़ प्राथमिक बालिका वर्ग में कम्पोजिट जमुनहा साईबा प्रथम,100 मीटर दौड़ उच्च प्राथमिक वर्ग में कम्पोजिट लालपुर हरीडीह सबीना प्रथम,100 मीटर बालक संवर्ग यूपी एस में कम्पोजिट विद्यालय लालबोझा इसरार अली प्रथम तो प्राथमिक स्तर के लोकनृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में न्याय पंचायत धूमबोझी दुर्गा के प्राथमिक विद्यालय इमिलिया महादेवा प्रथम तो जमुनहा भवनियापुर न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय जमुनहा द्वितीय भी द्वितीय स्थान पर तथा न्याय पंचायत शिकारी चौड़ा के प्राथमिक विद्यालय ऐंठा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और उच्च प्राथमिक स्तर में लोकनृत्य कार्यक्रम में न्याय पंचायत जमुनहा भवनियापुर के कम्पोजिट विद्यालय जमुनहा प्रथम तो न्याय पंचायत धूमबोझी दुर्गा के उच्च प्राथमिक विद्यालय ख़लीफतपुर द्वितीय स्थान पर रहा।