सभी थाना क्षेत्र के मेला व स्नान स्थल का निरीक्षण किया गया

बदलता स्वरूप गोण्डा। आज कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारीगण अपने अपने सर्किल क्षेत्र व प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षो द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत कार्तिक पूर्णिमा मेला व स्नान स्थल का निरीक्षण किया गया तथा श्रद्धांलुओं के सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था में लगे समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने व मेला से लौट रहे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। पार्किंग, गोताखोरों की तैनाती, रूट डायवर्जन एवं मार्ग व्यवस्था की समीक्षा की गई तथा पुलिस बल द्वारा सजगता व सतर्कता पूर्वक मुस्तैद रहकर जनपद गोंडा में कार्तिक पूर्णिमा स्नान व मेला को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु संबंधित पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। एसपी द्वारा बताया गया कि कार्तिक पूर्णिमा मेला व स्नान के दृष्टिगत नदी व घाटों पर बैरिकेटिंग तथा गोताखोर की भी व्यवस्था की गई है। जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना, चौकी प्रभारियों, बीट कर्मी लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील है। कार्तिक पूर्णिमा मेला व स्नान स्थल पर वर्दी व सादे वस्त्रों में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगाई गई है।