अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश तहसील अध्यक्ष मुन्ना शेख के नेतृत्व में आज अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव किया गया और अपनी समस्या को बताया गया कि इंद्रपाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी कंजरन पुर मजरे धुंधला की फर्जी विद्युत चोरी का मुकदमा वापस कराया जाए शाह पावर हाउस के बनारसी फीडर की लाइन खराब होने से सप्लाई तीन दिन से बाधित है इसे ठीक कराया जाए शाह पावर हाउस में तैनात संविदा कर्मी किसानों के घरेलू कनेक्शन में अवैध वसूली करते हैं उनके घरों के विद्युत कनेक्शन चेक कर कार्यवाही कराई जाए तथा इनका किसी अन्य पावर हाउस में रखा जाए किसान की सिंचाई हेतु दिन में विद्युत आपूर्ति दी जाए परिवर्तन दल के मुकेश गौतम अवैध वसूली करते हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई कराई जाए अन्यथा किसान आंदोलन के लिए बाध्य रहेगा इस अवसर पर सचिन भानु प्रताप पांडे राजू पासवान उर्मिला देवी संतोष कपूर अनुज मौर्य नरेंद्र सिंह गुड्डू लोधी जितेन सिंह रोहित यादव आदि तमाम किसान यूनियन की कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal